Earthquake Live Update: म्यांमार में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 1644, तीन हजार से ज्यादा घायल

Earthquake: 28 मार्च को चीन, म्यांमार, थाईलैंड, भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पहला भूकंप दोपहर 12.50 बजे आया, जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई. इसके 12 मिनट के बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया.
Myanmar Earthquake Live: 80 सदस्यीय NDRF की टीम म्यांमार पहुंची
भारत का विमान सी-130, 80 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम को लेकर म्यांमार पहुंच चुका है.
Myanmar Earthquake Live: 30 घंटे बाद मलबे से जिंदा बाहर निकलीं महिला
म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. न्यूज एजेसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला (30 वर्षीय) को मलब से जिंदा निकाला गया, वह करीब 30 घंटे तक वहां फंसी रहीं.
Myanmar Earthquake Live: म्यांमार में मरने वालों की संख्या 1600 के पार
म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार के सैन्य नेतृत्व के अनुसार, देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,644 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 3,408 हो गई है तथा 139 लापता हैं.
Myanmar Earthquake Live: बचाव कार्यों के लिए रोबोट से ली जा रही मदद
बैंकॉक में भूकंप से धराशायी हुए बिल्डिंग में लगातार बचाव कार्य जारी है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बचाव कर्मी ने बताया कि अब राहत कार्यों के लिए रोबोट की मदद ली जा रही है. मौके पर सैकड़ों बचावकर्मी पहुंचे हुए हैं.
Myanmar Earthquake Live: ‘भारत म्यांमार की हर संभव मदद करने को तैयार’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “कल म्यांमार में भीषण भूकंप आया, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. म्यांमार में आई त्रासदी के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में म्यांमार के लोगों और म्यांमार सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की. उन्होंने यह भी कहा कि हम म्यांमार सरकार और वहां के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हम इस आपदा से निपटने के लिए राहत, बचाव और जो भी सहायता आवश्यक होगी, वह प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे.”
