टॉप न्यूज़बिहारराजनीति

Amit Shah In Bihar: ‘मेरे जिगर के टुकड़ों’ कहकर अमित शाह ने बिछाई चुनावी बिसात, मां सीता के मंदिर का ऐलान

Bihar

Amit Shah In Bihar: अमित शाह ने बिहार में चुनावी बिसात बिछाते हुए मां सीता का मंदिर बनवाने का ऐलान किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस साल होने वाले चुनाव में एक बार फिर यहां एनडीए सरकार बनेगी.

Amit Shah In Bihar: गृह मंत्री अमित शाह ने आज (30 मार्च) से बिहार चुनाव का शंखनाद कर दिया है. दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर आए अमित शाह ने दूसरे दिन
गोपालगंज में रैली की. उनकी इस रैली में एनडीए में बिहार के अन्य सहयोगी दलों के बड़े नेतीओं ने भी शिरकत की. यहां उन्होंने चुनावी बिसात बिछाते हुए बिहार में मां सीता का भव्य मंदिर बनाने का ऐलान किया.

गोपालगंज में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बिहार की विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने राजद और कांग्रेस पर बिहार के लिए कुछ भी न करने का आरोप
लगाया. उन्होंने कहा, ‘लालू यादव केन्द्र सरकार में मंत्री थे, तब उन्होंने बिहार को क्या दिया? उन्हें इसका हिसाब-किताब देना चाहिए. न लालू यादव ने बिहार के लिये कुछ किया
और न ही सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने यहां के विकास में कोई योगदान दिया.’

भाषण की शुरुआत ‘मेरे जिगर के टूकड़ों से’
अमित शाह ने कहा, ‘मेरे जिगर को टुकड़ों जैसे युवा मित्रों सबको राम राम और प्रणाम. मैं सभी धर्म स्थानों को प्रणाम कर शुरुआत करता हूं. ये गोपालगंज की भूमि ने हमेशा देश को नया रास्ता दिखाने का प्रयास किया है. लालू एंड कंपनी ने राम मंदिर बनाने में अड़ंगा लगाया था. लेकिन मैं बता दूं कि अब मां सीता के मंदिर को इसी बिहार की धरती पर स्थापित किया जाएगा.’

गृहमंत्री ने कहा, ‘जब भी मोदी जी बीजेपी के लिए वोट मांगने आए तो बिहार की जनता ने ईवीएम को कमल के फूल से भर दिया. इस साल बिहार में चुनाव है. बिहार को तय करना है कि उन्हें लालू-राबड़ी के जंगलराज के रास्ते पर जाना है या मोदी-नीतीश के विकास के पथ पर. मोदी जी 10 साल में कई विकास के काम किये है, जो कांग्रेस पार्टी कभी नहीं कर पाई.’

‘लालू जी ने सिर्फ परिवार को सेट किया’
अमित शाह ने कहा, ‘लालू जी ने एक ही काम किया है अपने परिवार को सेट करने का. दोनों बेटे सीएम की तैयारी कर रहे हैं. एक बेटी राज्य सभा सांसद हैं, दूसरी बेटी को लोकसभा लड़वाया, पत्नी सीएम रह चुकी हैं. लालू जी ने बिहार के युवाओं को सेट नहीं किया. आरजेडी के समय अपहरण, फिरौती, दंगा आम बात थी. ये लोग घोटाले करते थे और इनको शर्म भी नहीं आती थी. गौ माता का चारा भी बिहार में लालू जी खा गये थे.’

बिहार के लिए किए गए काम गिनवाए
शाह ने कहा, ‘एक बार और पांच साल एनडीए की सरकार बनाइयें. हम बिहार को बाढ़ से मुक्त कराएंगे. हमने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया. मखाना को GI टैग दिलवाया. बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को पद्म भूषण दिया और मरणोपरांत पद्म विभूषण देने का काम किया. एक करोड़ 17 लाख बहनों को गैस सिलिंडर दिया.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!